पहले मोबाइल अब आलू-प्याज Chori करते दिखे पुलिसवाले

पुलिस जिस पर लोगों की सुरक्षा का जिम्मा होता है, वो पुलिस जिस पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी होती है वही पुलिस सवालों के घेरे में है. जी हां यूपी के कुशीनगर से जो घटना सामने आई है उसे देखने के बाद तो आप यही कहेंगे...दरअसल मामला कुछ यूं है कि KushiNagar जिले के तुर्कपट्टी थाना इलाके में देर रात दो खाकी वर्दी धारी जवानों का एक सब्जी व्यवसाई की दुकान से आलू-प्याज चुराते वक्त का वीडियो सामने आया है.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited