फेमस और विवादित Comedian में से एक Vir Das अपने Jokes को लेकर एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. इस बार वीर दास लीगल परेशानी में फंसते नजर आ रहे हैं. कर्नाटक में Hindu जनजागृति समिति ने कॉमेडियन के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. साथ ही समिति ने 10 नवंबर को बेंगलुरु में होने वाले वीर दास के एक लाइव शो को रद्द करने की मांग भी की है.