प्रधानमंत्री Narendra Modi की जन्मभूमि और कृमभूमि Gujarat में एक बार फिर से कमल खिल गया है. यहां लगातार 7वीं बार BJP सरकार बनाने में सफल रही और इसके साथ ही बीजेपी ने अपने और विरोधियों के भी सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. गुजरात में बीजेपी 27 साल से सत्ता पर काबिज है और तब से ही कांग्रेस यहां सत्ता का स्वाद नहीं चक पाई है. इन 27 सालों में Congress Chunav तो लड़ती आई है लेकिन उसको वहां हार का ही सामना करना पड़ा है.