BJP ने PM Modi के 9 साल के कार्यकाल पर Congress द्वारा उठाए गए 9 सवालों को खारिज करते हुए, उन्हें 'झूठ का पुलिंदा और धोखे का पहाड़' करार दिया है. BJP MP Ravi Shankar Prasad ने आरोप लगाया कि ये सवाल कांग्रेस की "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति नफरत" का परिणाम थे.