क्या डॉक्टरों की लापरवाही के चलते गई Congress सांसद Santokh Singh की जान ?

कांग्रेस सांसद चौधरी Santokh Singh की अचानक हुई मौत से उनके परिजन, समर्थक यहां तक कि उनके विरोधियों भी हैरान हैं, किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि चलते-फिरते एक दम फिट की शख्स की ऐसे मौत हो सकती है. बता दें कि जालंधर से कांग्रेस सांसद रहे चौधरी संतोख सिंह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे, वो राहुल गांधी के साथ यात्रा में थे इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वो यात्र के दौरान बेहोश हो गए. उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है.इस बीच चौधरी संतोख सिंह की मौत पर उनके विधायक बेटे विक्रमजीत चौधरी ने बड़ा खुलासा करते हुए डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals#santokhsinghchaudhary

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited