नक्सली इलाके में मनाया गया CRPF दिवस, जगदलपुर पहुंचे Amit Shah
Updated Mar 25, 2023, 06:37 PM IST
CRPF के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है की सी आर पी एफ का रेजिंग डे नक्सलियों के गढ़ में हो रहा है.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रात भी जगदलपुर कैंप में जवानों के साथ बीता रहे हैं, इससे जवानों में खास उत्साह है।