कांग्रेस ने किया फिलिस्तीन का समर्थन, CWC बैठक में कही बड़ी बात

Israel Palestine War: कांग्रेस ने किया फिलिस्तीन का समर्थन, CWC बैठक में कही बड़ी बात. 7 अक्तूबर को फिलिस्तीन के आतंकी संगठन Hamas ने अचानक इस्राइल पर हमला कर दिया. हमास के इस हमले में कम से कम 800 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस हमले के जवाब में इजराइल ने भी हमास के ठिकाने गाजा पर ताबतोड़ हमले कर के जवाबी कार्रवाई की है. इजराइल की सेना गाजा पट्टी पर लगातार बम बरसा रही है. कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि इन हमलों में ईरान की भागीदारी हो सकती है और ईरान की शह के बिना हमास इजराइल पर इस तरह का हमला नहीं बोल सकता था. हालांकि, अमेरिका ने साफ रूप से कहा है कि उसके पास ऐसी कोई खुफिया जानकारी या सबूत नहीं है, जो हमलों में ईरान के शामिल होने की ओर इशारा करता हो.