नए Dalai Lama चुनने के लिए China के इस फैसले का हो रहा विरोध

नए Dalai Lama नियुक्ति के लिए China अपना दावा कर रहा है. उसका दावा है कि वह तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का उत्तराधिकारी चुनेगा. Tibet को अपने देश का हिस्सा मानने की वजह से इस बार अपनी पसंद का दलाई लामा चाहता है. चीन के इसी दावे पर हिमाचल प्रदेश से लेकर लद्दाख तक में विरोध हो रहा है. भारतीय बौद्ध संगठनों का कहना है कि 14वें दलाई लामा की नियुक्ति में वे चीन का दखल स्वीकार नहीं करेंगे.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited