कौन हैं Dinesh Arora जो AAP Rajyasabha MP Sanjay Singh की गिरफ्तारी की वजह बन गए?
कौन हैं Dinesh Arora जो AAP Rajyasabha MP Sanjay Singh की गिरफ्तारी की वजह बन गए? संजय सिंह की गिरफ्तारी उस शख्स दिनेश अरोड़ा की गवाही के बाद हुई, जो कभी Manish Sisodia का करीबी माना जाता था. ED ने पहले ही दिनेश अरोड़ा को गिरफ्तार किया था लेकिन जमानत पर छूटने के बाद दिल्ली के ये कारोबारी दिनेश अरोड़ा शराब घोटाला मामले में सरकारी गवाह बन गए और ईडी के सामने उसने सारे राज उगल दिए. जिसके बाद से ईडी संजय सिंह पर इतनी बड़ी कार्रवाई की है. दिल्ली शराब घोटाले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही है. इस मामले में सीबीआई भी अपनी जांच कर रही है. शराब घोटाले में सीबीआई ने जो अपनी पहली एफआईआर दर्ज की थी उसमें दिनेश अरोड़ा का नाम भी शामिल था #delhiliquorscam#delhiliquorpolicycase#delhiexcisecase#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals
अगली खबर

16:38

15:52

08:50

11:22
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited