-ये पहली बार था जब राम नगरी Ayodhya में Diwali पर हुए दीपोत्सव में प्रधानमंत्री Modi शामिल हुए.दिवाली पर राम की नगरी का एक-एक कोना गुलजार दिखाई दिया तो वहीं पीएम मोदी और CM Yogi ने अस्थाई Mandir में कुछ इस तरह रामलला के दर्शन किए. माना जा रहा है कि अगली दिवाली राम मंदिर वाली होगी यानी अगले बरस दिवाली तक राम मंदिर बनकर तैयार हो चुको होगा जिसका इंतेजार सैकड़ों साल से हिंदुओं को था अब उनका ये इंतजार खत्म हो जाएगा. राम मंदिर का निर्माण बहुत जोर शोर से चल रहा है.#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals