तेल से नहीं पानी से जलने वाले इन खास दीयों का ग्राहकों में क्रेज | Diwali

इस बार सभी ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचने का काम कर रहा है पानी से जलने वाला दीया. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें न तो आपको तेल भरने की जरूरत है और न ही बाती लगाने की आवश्यकता. इसमें बस आप थोड़ा सा पानी भर दें फिर यह दीपक जलने लग जाएगा.#TimesNowNavbharatOriginals

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited