राष्ट्रपति Draupadi Murmu के पैर छूने वाली महिला इंजीनियर को क्यों किया सस्पेंड ?

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पिछले दिनों राजस्थान के दौरे पर पहुची थीं. जब राजस्थान में भारतीय वायुसेना के स्पेशल विमान ने लैंड किया तो तमाम अधिकारी उनके स्वागत में वहां मौजूद खड़े थे. राष्ट्रपति मुर्मू अपने विमान से उतरीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अधिकारियों ने उनका स्वागत और अभीवादन किया. इसी बीच एक महिला अधिकारी वहां खड़ी थी जिन्होंने आगे बढ़कर राष्ट्रपति के पैर छूने की कोशिश की हालांकि वो पैर छू पातीं इससे पहले राष्ट्रपति के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उस महिला अधिकारी को ऐसा करने से रोक दिया. इस महिला अधिकारी के खिलाफ कड़ा एक्शन हुआ है उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals#PresidentDraupdiMurmu