विवादों में घिरे Elvish Yadav को लेकर लोगों की क्या राय है ?

विवादों में फंसे बिगबॉस ओटीटी-2 के विनर रहे यूट्यूबर Elvish Yadav लगाकार चर्चा में बने हुए हैं...एल्विश पर बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल ने सांप और उनके जहर की तस्करी के साथ-साथ गैरकानूनी रेव पार्टी करवाने का आरोप लगाया है.यूट्यूबर एल्विश इस इल्जाम को झूठा और खुद को साजिश का शिकार बता रहे हैं.उनका कहना है कि उनके जो वीडियो, सांप के साथ के वायरल हो रहे हैं, वह 6 महीने पुराने के हैं जिसे उन्होंने गाने की शूटिंग के लिए शूट किया था. वहीं एल्विश यादव को लेकर लोगों की अलग-अलग राय है..कोई उसके समर्थन में खड़ा है तो कोई खिलाफ...आईये जानते हैं एल्विश को लेकर लोगों की क्या राय है

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited