योगीराज में अपराधियों पर शिकंजा, छात्रा की हत्या करके भागे युवक को Encounter में पकड़ा
योगीराज में अपराधियों की खैर नहीं है.अपराधी,माफियाओं को चुनचुनकर ठिकाने लगाया जा रहा है. इस बानगी हाल ही में देखने को मिल चुकी है. उमेश पाल हत्याकांड के बाद सबसे पहले अतीक के दो शॉर्ट शूटरों अरबाज़ और उस्मान को एनकाउंटर में ढेर किया गया फिर उमेशपाल कांड के मुख्य आरोपी अतीक के बेटे असद को 13 अप्रैल को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया जबकि अतीक और अशरफ की तीन हमलावरों ने हत्या कर दी. यूपी में अपराधियों से किस सख्ती के साथ निपटा जा रहा है इसकी बानगी यूपी के Jalaun में भी देखने को मिली जब पुलिस ने छात्रा की हत्या के फरार आरोपी को 6 घंटे के अंदर Encounter कर उसे दबोच लिया.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited