एक माला ने ही ले ली थी Former PM Rajiv Gandhi की जान

Karnataka की Hubli में PM Narendra Modi के रोड शो के दौरान Security breach का बड़ा मामला सामने आया है. पीएम कार का दरवाजा खोलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे, उनके साथ एसपीजी का घेरा साथ चल रहा था. तभी रोड शो के दौरान एक शख्स अचानक दौड़ते हुए आता है और पीएम मोदी के गले में माला डालने की कोशिश करता है. ऐसे ही माला पहनने की वजह से Former Pm Rajiv Gandhi को देश खो चुका है. श्रीपेंरबदूर में एक माले पहनाने के बाद हुए धमाके में राजीव गांधी की मौत हो गई थी.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited