भारत के लिए आने वाला 9 और 10 सितंबर का दिन काफी अहम माना जा रहा है. क्योंकि इन दो दिनों के लिए दुनिया के सबसे ताकतवर देशों के नेता जी20 की मीटिंग के लिए भारत में होंगे. हालांकि, इस मीटिंग से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दूरी बना ली है. लेकिन उनके प्रतिनिधी जरूर इस समिट में हिस्सा लेंगे. इस समिट में दुनिया के 20 सबसे बड़े देशों के नेता अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, बुनियादी ढांचे, सतत विकास समेत तमाम बड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे.