कौन हैं G20 Sherpa Amitabh Kant जो 50 शहरों में कराएंगे बैठकें संपन्न?
नीति आयोग के पूर्व सीईओ Amitabh Kant को जी-20 के लिए भारत ने अपना G20 Sherpa नियुक्त किया है. G-20 का आयोजन अगले साल 2023 में भारत में होना है. अगले साल 9 से 10 सितंबर के बीच दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. 50 शहरों में होगी 198 बैठकें होनी है. इस बैठक के लिए भारत बेहद उत्साहित है. जी-20 की अध्यक्षता भारत के लिए बेहद अहम मानी जा रही है क्योंकि इससे दुनिया यह जान सकेगी कि क्यों भारत वैश्विक शक्ति के रूप में उभर रहा है.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited