भरी सभा में Gehlot ने की PM Modi की जमकर तारीफ

Rajasthan के CM Ashok Gehlot ने प्रधानमंत्री Modi की तारीफ की है. बांसवाड़ा में मानगढ़ की गौरव गाथा कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी को विदेश में इतना सम्मान इसलिए मिलता है क्योंकि वो गांधी के देश के प्रधानमंत्री हैं. वो ऐसे देश के प्रधानमंत्री हैं, जहां लोकतंत्र आज भी जिंदा है। गहलोत की बात पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने तालियां बजाईं.#AshokGehlot #PMModi #HindiNews