दुनिया का पहला Gold ATM भारत में खुला, जानिए कैसे काम करता है ये?
Updated Dec 6, 2022, 01:41 PM IST
अब तक लोगों को आपने एटीएम से सिर्फ पैसे निकालते देखा होगा लेकिन पहली बार देश में एक ऐसा एटीएम लगा है जिससे आप सोने का सिक्का निकाल सकते हैं। पैसे निकालने वाले सामान्य एटीएम की तरह दिखने वाला यह एटीएम तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में लगाया गया है.