अतीक अहमद का सबसे खास और बमबाज़ के नाम से मशहूर गुड्डू मुस्लिम पर शिकंजा कसता जा रहा है. उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी गुड्डू मुस्लिम के प्रयागराज में चकिया स्थित घर पर कभी भी बुलडोजर चल सकता. प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी ने गुड्डू के घर पर नोटिस चस्पा किया था. इसमें उसके घर का निर्माण अवैध बताते हुए 18 अप्रैल तक उसे तोड़ने का निर्देश दिया था. साथ ही चेतावनी दी थी कि अगर नहीं हटाया गया तो प्राधिकरण घर गिरा दिया जाएगा. नोटिस की अवधि खत्म हो चुकी है. ऐसे में PDA कभी भी एक्शन ले सकता है.