मस्जिदों में अजान पर Haridwar प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, मुस्मिल धर्मगुरु ने राजनीति करने का लगाया आरोप

Haridwar Masjid Azan: हरिद्वार प्रशासन ने साउंड पॉल्यूशन करने वाले 7 मस्जिदों पर जुर्माना ठोका है. पथरी थाना इलाके के कई गांवों के मस्जिदों को अजान के लिए लगे लाउडस्पीकरो को तय मानक से ज्यादा आवाज में ना बजाने की चेतावनी दी गई थी. लेकिन लाउडस्पीकर की आवाज कम नही होने पर पथरी थाना पुलिस और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट पर एसडीएम पूरन सिंह राणा ने 7 मस्जिदों पर पांच पांच हजार का जुर्माना ठोक दिया.