इस वजह से हो रही है Himanta Biswa Sarma की Assam Police की तारीफ
Himanta Biswa Sarma की Assam Police की तारीफ हो रही है. 10 मई को असम पुलिस ने अचानक अपने ट्विटर हैंडल पर एक खाली आसमान की तस्वीर पोस्ट की. इस आसमान की तस्वीर पर एक तीर का निशान बना है. यह तीर तस्वीर के लेफ्ट कोने की ओर इशारा कर रहा था, जहां लिखा था ALT यानी Alternative text. लोग सोच में पड़ गए कि चोर, गुंडे और अपराधी को पकड़ने वाली पुलिस आसमानी तस्वीर दिखाकर क्या कहने की कोशिश कर रही है. वह भी अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ऐसा ट्वीट क्यों किया गया लोगों को कुछ समझ नहीं आया.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited