पाकिस्तान क्यों गई अंजू, पति अरविंद को बता दिया उसका सच? | Hindi News
पाकिस्तान क्यों गई अंजू पति अरविंद को बता दिया है उसका सच? दरअसल अंजू ने पाकिस्तान से पति अरविंद को फोन किया. WhatsApp Call पर दोनों के बीच हुई बातचीत हुई. अंजू ने फोन शुरू होते ही पति पर गालियों की बौछार कर दी. उसने अरविंद पर कई आरोप लगा. जब अरविंद ने उससे पूछा कि क्या तुमने वहां सगाई कर ली है तो इस पर अंजू ने कहा कि क्या हिन्दुस्तानी लड़कियों की पाकिस्तान में शादी नहीं करती? अरविंद को धमकाया कि वह बच्चों को लेने भारत आएगी. दोनों के बीच कॉल पर जमकर बहस हुई और इस दौरान अंजू अरविंद को भद्दी-भद्दी गालियां देती रहीं.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited