कुत्ते ने काटा तो अब मालिक पर लगेगा जुर्माना, जानिए नए नियम । Hindi News

अब कुत्ता या बिल्ली पालने वालों को लापरवाही करना महंगा साबित हो सकता है. Noida Authority की बैठक में इससे जुड़ा बड़ा फैसला लिया गया है. पालतू जानवरों से किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है. अगर कोई पालतू कुत्ता या बिल्ली किसी दूसरे शख्स को काटते हैं तो मालिक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा.#TimesNowNavbharatOriginals #TNNOriginals #HindiNews