हथौड़ा लेकर बैंक में घुस गया अपराधी, जमकर की तोड़फोड़, ऐसे पुलिस ने पकड़ा| Hindi News

बिहार के कटिहार में प्राणपुर सेंट्रल बैंक में एक अपराधी ने हथौड़ा लेकर तांडव मचाया. नकाबपोश युवक बैंक के अंदर घुसा. उसके हाथ में हथौड़ा था. उसी हथौड़े से उसने बैंक में जमकर तोड़फोड़ करते हुए तांडव मचाया. देखिए कैसे युवक पुलिस के हाथों में आया.#Katihar #ViralVideo #TimesNowNavbharatOriginals