हिंदुस्तान की वो दरगाह जो है Hindu-Muslim एकता की मिसाल

कभी नौगांव बुंदेलखंड की राजधानी हुआ करता था, ये छोटा सा कस्‍बा सौ से ज्‍यादा चौराहों वाले बुंदेलखंड की सभी रियासतों के 'हाउस' हुआ करते थे. आज उसी नौगांव, बुंदेलखंड की एक ऐसी कहानी बता रहा हूं जो मुल्‍क में धर्म के नाम पर विखंडन करने वालों की आंखें खोल देगा.