इस वजह से Home Secretary Suella Braverman को बर्खास्त करने पर मजबूर हुए Rishi Sunak. सुएला भारतीय मूल की हैं और पहले भी विवादों में घिर चुकी हैं. सुनक पर सुएला ब्रेवरमैन को पद से हटाने का लंबे समय से दबाव था और वे ऋषि सुनक के लिए लगातार परेशानी का कारण बन रही थीं. दरअसल सुएला के एक लेख को लेकर कुछ समय से विवाद चल रहा था जिसमें उन्होंने लंदन की पुलिस पर फिलिस्तीन समर्थक होने का आरोप लगाया था. सुएला ने अपने लेख में लंदन पुलिस पर आरोप लगाया था पुलिस फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के प्रति बहुत उदार रवैया अपना रही है.