पहले ही प्रयास में IAS बनीं Dr. Renu Raj अचानक चर्चा में क्यों आईं ?

कहावत है अगर कुछ करने चाह हो तो इंसान हर मुकाम हासिल कर सकता है. इसी कहावत को सच कर दिखाया है डॉ. रेनू राज ने. सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी के लिए डॉ रेनू ने अपनी नौकरी नहीं छोड़ी. वो काम करते-करते परीक्षा की तैयारी भी करती रहीं. डॉ. रेनू राज ने कुछ ही समय की तैयारी में UPSC की परीक्षा में बेहतरीन रैंक हासिल कर आज IAS बन गईं हैं.