सज धज कर Independence Day मनाने घर से निकले Seema Haider के बच्चे

सीमा के बच्चे तिरंगे के रंग में रंग कर एक नजदीकी स्कूल गए हैं. स्कूल के प्रिंसिपल सीमा के घर पहुंचे थे जहां सीमा के बच्चे और सचिन के पिता साथ निकले. स्कूल के प्रिंसिपल का कहना था कि सचिन के पिता ने इन बच्चों के स्कूल में एडमिशन के लिए बात की थी लेकिन हमने कहा कि जबतक इन्हे भारत की नागरिकता नहीं मिलती तब तक हम एडमिशन नहीं देंगे.