किस मुद्दे पर India ने Pakistan का साथ देने का फैसला किया ?
India ने UN में Pakistan का साथ दिया है. Sweden में Quran जलाए जाने की घटना का विरोध करने के लिए पाकिस्तान ने UN Human Right Council में एक प्रस्ताव रखा तो भारत ने उसका समर्थन किया है. भारत के साथ पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और मालदीव ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया है. स्वीडन में बकरीद के मौके पर स्टॉकहोम की एक मस्जिद के बाहर एक 37 वर्षीय सलवान मोमिका नामक शख्स ने कुरान जलाकर प्रदर्शन किया था.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited