भूखे मरेंगे लेकिन India को कुचलने का ख्वाब देखते Pakistani PM Shehbaz Sharif का audio viral
shehbaz sharif on kashmir: कंगाली के कगार पर खड़े पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने न्यूक्लियर बम की धमकी दी है. वह अपने बदहाल देश की जनता के लिए रोटी का इंतजाम करने के बजाह कश्मीर का राग अलाप रहे हैं और भारत को अकड़ दिखा रहे हैं. शहबाज ने कहा कि भारत उनकी न्यूक्लियर-आर्म्ड कंट्री पर बुरी नजर नहीं डाल सकता क्योंकि उनके पास उसे अपने पैरों तले कुचलने की ताकत है.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited