क्या India-Us Relation की मजबूती से चिढ़ता है China? |Hindi News

India-Us Relation की मजबूती से चीन चिढ़ता है. क्या यही वजह है कि चीन ने Arunachal Pradesh के Tawang क्षेत्र में LAC पर तनाव बढ़ाने की कोशिश की है? अमेरिका के सांसदों का यह मानना है कि भारत-अमेरिका के बीच के संबंधों की वजह से चीन भारत के खिलाफ आक्रमक रहता है. इंडिया कॉकस की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि अरुणाचल प्रदेश में चीन की हालिया आक्रामकता इस बात की याद दिलाती है कि भारत के साथ एक मजबूत सुरक्षा साझेदारी अमेरिका और हमारे सहयोगी देशों की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?