फर्जी IPS ने थाना प्रभारी को हड़काया, UP Police ने Encounter में बदमाश को धर दबोचा

यूपी पुलिस ने एनकाउंटर के बाद एक फर्जी IPS को धर दबोचा है. उसे दाहिने पैर में पुलिस की गोली लगी है. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर अस्पताल में भर्ती करवाया है. आरोप है कि इस फर्जी IPS ने IG क्राइम लखनऊ बनकर मथुरा में एक थाना प्रभारी को फोन किया था.