भारत-Israel के खिलाफ ये बड़ी साजिश रच रहे Pakistan-फिलिस्तीनी संगठन !
इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जंग को एक महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है.गाजा को जंग में झोंकने वाला हमास अब पाकिस्तान की शह पर कश्मीर का राग अलाप रहा है.कश्मीर-कश्मीर चिल्ला रहा है.हमास के बड़े नेता ने तो पाकितस्तान के एक बड़े नेता के सात मुलाकात के दौरान फिलिस्तीन के मौजूदा हालात की तुलना कश्मीर से कर डाली है.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited