ब्लैक बोर्ड पर Jai Shri Ram लिखने पर छात्र को Teacher ने पीटा

यूपी के मुजफ्फरनगर के बाद अब जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में 10वीं कक्षा के एक छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है. आरोप है कि ब्लैक बोर्ड पर धार्मिक नारा लिख देने की वजह से टीचर ने छात्र को जमकर पीटा. हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. आरोपी टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आरोपी प्रिंसिपल अभी फरार है. ये घटना जिले की बनी तहसील के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल की है. आरोप है कि क्लासरूम के ब्लैक बोर्ड पर 'जय श्री राम' लिखने पर टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीटा.