चंद्रग्रहण के दौरान धर्म नगरी काशी के गंगा घाटों पर आस्थावानों की भारी भीड़ उमड़ी है। स्रधालु सुबह से ही गंगा की गोद में उतरकर जप तप कर रहे हैं। ग्रहण काल के दौरान गंगा स्नान का अलग महत्व होता है। ऐसे में देश के कोने कोने से लोग काशी पहुंचे हैं#TimesNowNavbharatOriginals