कौन हैं Kerala की Sheeja Anand जिन्होंने Israel का वो भयावह मंजर देखा ?

इजराइल-हमास की जंग से पूरी दुनिया दहल गई है. इस जंग में अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. इजराइल पर हमले का असर वहां रह रहे भारतीय नागरिकों पर बढ़ रही है. हमास के रॉकेट हमले में भारत की एक महिला के घायल होने की खबर सामने आई है. जानिए आखि कौन है ये महिला?