जब Kherson शहर हुआ Russia के कब्जे से मुक्त तो फूट फूट कर रोया Ukraine का फौजी, देखें Viral Video

युद्ध की आग में झुलस रहा यूक्रेन तबाह होने के कगार पर है। ऐसे में जब खेरसॉन शहर पर से रूसी कब्जा हटा तो एक यूक्रेनी सैनिक इस खुशी में घुटनो पर बैठ कर फूट फूट कर रोने लगा। यह वीडियो देख आपका दिल भी पसीज जाएगा।