मुगलों ने कभी दक्षिण भारत पर राज नहीं किया, क्योंकि छत्रपति शिवाजी महाराज औरंगजेब के सामने चट्टान की तरह खड़े थे। उसी तरह से मुगल कभी पूर्वोत्तर भारत पर राज नहीं कर पाए।और यहां मुगलों को जिसने हराया और पूर्वोत्तर भारत से खदेड़ दिया उसी Lachit Barphukan को आज भी लोग पूर्वोत्तर का शिवाजी कहते हैं।