Atique Ahmed की मौत के बाद उसकी संपत्ति को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. फरार चल रही अतीक की पत्नी Shaista Parveen को लेकर बड़ी जानकारी मिली है.बताया जा रहा है कि गुरुग्राम में शाइस्ता के नाम कई कंपनियां और संपत्तियां हैं. इतना ही नहीं शाइस्ता के भाई के नाम भी कई कंपनी हैं.