अमित बन यूसुफ ने हिंदू युवती को Love Jihad में फंसाया !
यूपी के फिरोज़ाबाद में यूसुफ नाम के एक मुस्लिम युवक पर अपनी पहचान छिपाकर हिंदू लड़की को धोखा देने का आरोप लगा है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि यूसुफ ने उससे दोस्ती करने के लिए अपना नाम अमित बताया और ऐसा करके उसने 5 साल तक धोखे में रखा.5 साल तक दोनों लिव इन रिलेशन में रहे जब दोनों की शादी की नौबत आई तो युवक टाल मटोल करने लगा.तब जाकर उसका असली चेहरा सामने आया...जिसे वो अमित समझती थी...जिसके साथ वो जिंदगी गुजराने के हसीन ख्वाब संजोए बैठी थी वो अमित न होकर यूसुफ निकला...यूसुफ.हिंदू लड़की पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने लगा. यूसुफ ने लड़की से कहा कि उसे इस्लाम कुबूल करना होगा.#lovejihad#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited