देश विरोधी Madrasa के खिलाफ Himanta Biswa Sarma की ये है तैयारी | Hindi News

Madrasa में पल रहे कट्टरपंथ पर चोट करने के लिए Assam की Himanta Biswa Sarma सरकार कई कड़े कदम उठाने जा रही है. सभी मदरसों का सर्वे करने के बाद उसका डेटाबेस तैयार किया जा रहा है. जिसमें जमीन का ब्योरा, शिक्षकों की संख्या, छात्रों और पाठ्यक्रम शामिल होगा. इस डाटाबेस के 25 जनवरी तक तैयार होने की उम्मीद है. वहीं असम सरकार ने राज्य के छोटे मदरसों को बड़े मदरसों में शामिल करने का फैसला किया है. इसके अलावा मदरसे में पढ़ाने वाले शिक्षकों को पुलिस सत्यापन से भी गुजरना होगा.#himantabiswasarma #assammadrasa#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited