बाहुबली Atique Ahmed को लेकर हर रोज़ नए नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अतीक का बेटा असद एनकउंटर में मार दिया है वो मिट्टी में मिल चुका है उधर, अतीक का जो पाकिस्तान कनेक्शन सामने आ रहा है वो हैरान करने वाला है.खुफिया एजेंसियों के मुताबिक अतीक से अंडरवर्ल्ड के रिश्ते काफी पुराने रहे हैं.बताया जा रहा है कि अबू सलेम गैंग से अतीक के संबंध 1997 से रहे हैं.डी कंपनी से भी अतीक के रिश्ते दो दशक पुराने बताए जा रहे हैं.