क्या Mainpuri में जातियों का समीकरण बिगाड़ेगा SP का खेल?

मैनपुरी को लेकर अखिलेश किस तरह से टेंशन में हैं। इसे इन बातों से समझिए कि उन्हें मैनपुरी में जातीय समीकरण को साधना पड़ रहा है। यानी जहां सिर्फ मुलायम सिंह के नाम से चुनाव जीत जाते हैं, वहां अखिलेश को प्लान बी बनाना पड़ा है।