Pakistan की तरह Bangladesh में कट्टरपंथी ताकतें लगातार नफरत फैलाने का काम रही हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर बांग्लादेश के एक Maulana Inayatullah Abbasi का जहरीला बयान वायरल हो गया है. इस बयान में कट्टरपंथी मौलाना धमकी दे रहा है कि बांग्लादेशी मुसलमान दिल्ली में इस्लाम का झंडा लहराएंगे. उसने कहा कि अगर कोई बांग्लादेश पर कब्जा करने आया तो प्रत्येक मदरसे को हथियारों से लैस करके छावनी बना दिया जाएगा. हर मुसलमान जिहाद के लिए बांग्लादेश की सेना के साथ मिलकर खड़ा हो जाएगा.