हाल ही में कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की फिल्म 'फोन भूत' का नया गाना 'काली तेरी गुत' रिलीज हुई है. इस दौरान सभी ने जमकर डांस किया लेकिन जब कटरीना ने डांस करना शुरू किया तो फैंस उन्हें देख एक्साइटेड हो गए. कटरीना से सेल्फी लेने के लिए फैंस ने भीड़ लगा दी.#TimesNowNavbharatOriginals #KatrinaKaifMobbed #KatrinaKaifBhangra