ये वीडियो देखने के बाद आप Mobile से बना लेंगे दूरी !

Mobile फोन में ब्लास्ट की खबरें आम हो चली हैं.जिस मोबाइल को लोग अपना सीने से लगाकर रखते हैं वही मोबाइल लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. यकीन नहीं होता तो अब हम आपको जो घटना बताने जा रहा हैं और उस घटना से जुड़ा वीडियो दिखाने जा रहे हैं उसे जानने और देखने के बाद आप मोबाइल से दूरी बना लेंगे...दरअसल, ताजा घटना केरल के त्रिशुर की है. जहां एक 70 वर्षीय बुजुर्ग के फोन में ब्लास्ट हो गया. घटना उस वक्त की हैं, जब बुजुर्ग जेब में फोन रखकर चाय पी रहा था. उसी वक्त अचानक फोन में ब्लास्ट हो जाता है.