-केंद्रीय मंत्री Giriraj Singh ने एक बार फिर से जनसंख्या नियंत्रण कानून का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि ये विधेयक बहुत ज्यादा जरूरी है, क्योंकि हमारे पास सीमित संसाधन हैं. चीन ने One child Policy लागू की, जिसकी मदद से वहां की जनसंख्या नियंत्रित हुई और अब वो विकास कर रहा. China में एक मिनट में 10 बच्चे पैदा होते हैं, जबकि भारत में एक मिनट में 30 बच्चे पैदा होते हैं, ऐसे में हम विकास के मामले में चीन की बराबरी कैसे करेंगे ?#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals