वो शूटर जिनके दम पर Mukhtar Ansari ने खड़ा किया अपना साम्राज्य

News Ki Pathshala With Sushant Sinha: मुख्तार अंसारी पिछले 15 सालों से जेल में बंद है। उससे पहले भी मुख्तार कई बार जेल की हवा खा चुका है। लेकिन जेल में बंद रहने के दौरान भी उसकी माफियागिरी कभी बंद नहीं हुई। मुख्तार के इशारे पर उसके शूटर्स लोगों को मारते रहे। मुख्तार की इस शूटर गैंग में शामिल 3 नाम हैं अंगद राय, अनुज कनौजिया और अमित राय.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited