कौन हैं पसमांदा-बोहरा Muslim ? इन्हें BJP के साथ क्यों लाना चाहते हैं PM मोदी ?

-17 जनवरी 2023 को दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में PM Modi ने 2024 लोकसभा चुनाव का एजेंडा साफ कर दिया. इस बैठक से एक खास बात निकल कर आई और वो थी मुसलमानों को ध्यान में रखकर बीजेपी का प्लान. दरअसल, मोदी ने बैठक के दौरान कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में 400 दिन बचे हैं, ऐसे में सामाजिक समरसता के लिए हर गांव में हर एक मतदाता तक पहुंचना होगा. पीएम मोदी ने बीजेपी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि मुस्लिमों को लेकर गलत बयानबाजी नहीं करें. साथ ही मोदी ने कार्यकर्ताओं से पसमांदा मुसलमानों के साथ-साथ बोहरा मुस्लिमों तक पहुंच बनाने के लिए कहा. पीएम ने कहा कि कोई हमें वोट दे या ना दें लेकिन सबसे संपर्क बनाएं. #TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited